नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत रामघाट में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। स्कूल टाइम में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही 10 वर्षीय छात्रा सोनम कुमारी को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-431 (एनएच 431) पर हुआ। जहां पटना की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रहा ट्रक सोनम को रौंदता हुआ नूरसराय की दिशा में फरार हो गया।
नगरनौसा प्रखंड के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी पिंकू कुमार की बेटी सोनम कुमारी रोज़ाना की तरह रामघाट में ट्यूशन पढ़ने गई थी। ट्यूशन से लौटते समय वह पैदल अपने घर जा रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक की चपेट में आने से सोनम बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत चंडी के रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
चंडी रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिक उपचार किया। जांच में पाया गया कि सोनम की एक पैर की हड्डी पूरी तरह चूर हो चुकी थी और उसकी स्थिति नाजुक थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सोनम को बचाने के लिए आपातकालीन सर्जरी की आवश्यकता होगी।
इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-431 पर तेज़ रफ्तार वाहनों की आवाजाही और ट्रैफिक नियंत्रण की कमी के कारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
- चंडी में आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर पर CS की रेड, मशीन जप्त, FIR का आदेश
- PMJVK: अब नालंदा जिले के 84 अल्पसंख्यक विद्यालय भी बनेंगे मॉडर्न
- BPSC TRE-3: 16,970 शिक्षकों की बहाली के लिए 15,250 अभ्यर्थी ही हुए सफल !
- किसान बन्धु ध्यान दें, डकहा-लंगड़ी रोग से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण शुरू
- पावापुरी पद्म सरोवर: प्रवासी पक्षियों और अध्यात्म का बना अद्भुत संगम