अन्य
    Saturday, September 21, 2024
    अन्य

      जंगली जानवरों के झुंड ने मचाया जमकर तांडव, दर्जनों पालतु पशु समेत कई लोग जख्मी

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बीती देर रात रहुई प्रखंड के मई फरीदा पंचायत के कमरपुर गांव और हवनपुरा पंचायत के दुलचंद पुर गांव में जंगली जानवरों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया।

      इस दौरान मई फरीदा और दूलचंदपुर गांव में आधे दर्जन ग्रामीण दर्जनों मवेशियों के ऊपर जंगली जानवरों ने हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

      इस संबंध में मई फरीदा पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण अपने-अपने घरों में सो रहे थे, तभी जंगली जानवरों के झुंड ने महिला पुरुष बच्चे और मवेशी के ऊपर हमला कर दिया। सभी घायलों को निजी क्लीनिक और सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

      वही इस घटना के बाद धूलचंदपुर गांव और मई फरीदा गांव के ग्रामीणों में काफी दहशत है और रात भर जागकर रतजगा करने को मजबूर है।

      ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवरों का झुंड सबसे पहले घर के आगे बंधे बकरी और मवेशी पर किया। शोर गुल होने पर ग्रामीण जब जागे तो जंगली जानवरों के झुंड ने ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया।

      जख्मी लोगों में कमारपुर गांव के कुंती देवी अनुज बिंद रामाशीष बिंद जितेंद्र कुमार दूलचंदपुर गांव के नारायण पासवान और नरेंद्र पासवान शामिल है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!