अन्य
    Tuesday, October 8, 2024
    अन्य

      स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा,  मौत के बाद सड़क जाम

      बेन (नालंदा दर्पण)।  बेन थाना क्षेत्र के सिकरीपर में बुधवार की अहले सुबह साईकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में छात्रा की रास्ते में मौत हो गई। मौत होने पर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया।

      दुर्घटना की जानकारी व खबर सुन परिजन और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर हो गई और लोगों का गुस्सा भड़क उठा। घटना से गुस्साए लोगों ने सिलाव-मैंजरा पथ को जाम कर दिया। जो करीब दो घंटों तक जाम रही।

      मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के सिरसिया विगहा गांव निवासी परमानंद राउत की पुत्री सुरुचि कुमारी (14) वर्ष के रूप में हुई है।

      जानकारी के मुताबिक सुरुचि कुमारी गंगटी स्थित सरदार पटेल उच्च विद्यालय में नौंवी कक्षा की छात्रा थी। वह रोज की तरह बुधवार को सुबह अपने ननिहाल एकसारी गांव से साईकिल से स्कूल जा रही थी। इस दौरान सिकरीपर गांव के पास बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्रा को कुचल दिया। जिससे छात्रा की मौत मौके पर हीं हो गई।

      इसके बाद दुर्घटना और सड़क जाम की सूचना मिलते हीं स्थानीय थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए आक्रोशित लोगों को समझाया। फिर पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई।

      सूत्रों के मुताबिक जिस ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई है, उसे ग्रामीणों द्वारा जब्त कर लिया गया है।

      मृतक के परिजन और आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की जा रही थी। मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।

      थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार के लिए परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। मृत छात्रा के पिता द्वारा आवेदन मिलने पर ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!