नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का पटना से सिलाव जाने के दौरान रामघाट बाजार में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। मौके पर रहे जिलाध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर को भी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के कहा कि उनका स्वार्थ व महत्वाकांक्षा का पूर्ति कभी नहीं होगा। बिहार के बर्बादी के वे बड़े नायक बनेंगे। वे बड़े भाई श्रीमान लालू प्रसाद यादव के पथ पर आगे बढ़ चुके हैं। वे बिहार को 90वें के शताब्दी में ले जाना चाहते हैं।
इस मौके पर भाजपा हरनौत विधानसभा के संयोजक सतीश कुमार,प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अभिषेक भारती, प्रखंड उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार सिंह,पवन कुमार,रंजीत कुमार, अभय नंदन पांडेय,प्रणव कुमार,अमित कुमार,कृष्णा साही,मनीष कुमार, रामाशीष कुमार,रविन्द्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत के बाद सड़क जाम
- बिहार शरीफ से नवादा जा रही चलती बस बनी आग का गोला, 50-60 यात्री थे सवार
- आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए चंडी महावीर स्थान में हुई शांति समिति की बैठक
- बिहार शरीफ में आपसी सद्भाव कायम रखने में सभी वर्गों का मिल रहा सहयोग
- नालंदा में इंटरनेट सुविधा बहाल, उपद्रव बाद लगी थी रोक, बिहार शरीफ सामान्य