अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      चंडी में गला रेतकर युवक की हत्या, पईन से शव बरामद, शराब को लेकर हत्या की चर्चा

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के विशुनपुर मोड़ के पास एक युवक का शव मंगलवार सुबह को मिला।शव को देखकर लोगों में सनसनी फ़ैल गई।शव को देखने के लिए लोगों का हुजूम दौड़ पड़ा। युवक का गला रेता हुआ था। पुलिस ने शव को पईन से बरामद किया।

      शव की पहचान माधोपुर गांव निवासी प्रकाश कुमार के रूप में की गई है। सुबह सैर के लिए निकले लोग ने शव को देखा तो थानाध्यक्ष को सूचना दिया।

      घटना के सबन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विशुनपुर जाने वाले रास्ते मे पइन में सिर गाड़ा हुआ है।शव के पास एक चाकू पड़ा था। शव का गर्दन काटा हुआ है। सिर में भी चाकू मारा हुआ है। जबकि सड़क के दूसरे साइड युवक का लूना गिरा पड़ा है।

      मृतक के पिता विजय प्रसाद ने बताया कि सोमवार की रात को दुकान बंद करके पुत्र के साथ घर जा रहे थे तो प्रकाश बोला कि जाइये हम पीछे से आते है। शाम 9 बजे फोन किये तो बोला कि कुछ देर में आ रहे है। सुबह सूचना मिली कि आपके बेटे की मौत हो गया है।

      कहा कि मेरे बेटे से माधोपुर निवासी चीटू से दोस्ती था। दोनों आपस में लेन देन करता था। कहा कि दो माह पूर्व कहा था कि आपके बेटा के साथ कुछ हुआ तो हमको नही कहिएगा। वहीं लोगों में चर्चा है कि शराब को लेकर हत्या की गई है।

      थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिली कि विशुनपुर मोड़ के पास पाइन में शव है। जिसे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!