अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      लग्जरी वाहन की टक्कर से एक किशोर की मौत, आक्रोशितों ने किया मार्ग जाम

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। सारे थाना के भैरो बिगहा गांव की सड़क पर लग्जरी वाहन की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गयी। जिसके बाद आक्रोशितों ने भैरो बिगहा मोड़ को जाम कर दिया।

      मृतक की पहचान भैरो बिगहा गांव निवासी योधन चौधरी के करीब बारह वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी है।

      प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सौरभ कुमार अपने गांव की सड़क किनारे टहल रहा था और इसी दौरान लग्जरी वाहन ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिये बरबीघा अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

      इधर, घटना से आक्रोशितों ने भैरो बिगहा मोड़ को जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे थे। जाम एवं घटना की सूचना पर सारे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा बुझा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!