अन्य
    Monday, December 9, 2024
    अन्य

      इस्लामपुर-फतुहा रेल मार्ग पर करायपरसुराय के पास पैसेंजर ट्रेन और स्कूल बस में भीषण टक्कर

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर-फतुहा रेल मार्ग पर करायपरसुराय थानान्तर्गत चंद्रकुरा गांव के पास पैसेंजर ट्रेन की एक स्कूल बस के साथ भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसा में स्कूल बस पर सवार चार लोग जख्मी हो गए।

      सभी जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करायपरसुराय में ले जाकर भर्ती कराया गया। जख्मी की पहचान विद्यापुरी मोहल्ला के वासुदेव प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार, रामधन प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, बेगूसराय के मो आविद के 50 वर्षीय पुत्र मो सोहराव, हिलसा थाना क्षेत्र के पुना गांव निवासी अजीत कुमार के रूप में की गयी है।

      बताया जाता है कि पैसेंजर ट्रेन हिलसा रेलवे स्टेशन से खुलकर फतुहा की ओर जा रही थी, जबकि हिलसा नगर के एक निजी स्कूल का स्कूल बस चन्दकुरा गांव में पेट्रोल लेने के बाद चन्दकुरा गांव में गई थी और वापस लौट रही थी। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर जैसे ही बस पहुंची कि उसी समय पैसेंजर ट्रेन भी आ गई। जिसके कारण दोनों के बीच भीषण टक्कर हो गयी।

      इस टक्कर के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल लोगों को इलाज के लिए कराय अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे फाटक नहीं होने के कारण यह बड़ी घटना घटी है। लोगों ने कहा कि यहां पर रेलवे फाटक की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि घटना दुर्घटना से बचा सके।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में स्कूली शिक्षा व्यवस्था का आलम