अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      तेलमर पुलिस संग मारपीट करने के आरोपियों में एक महिला को पकड़ कर भेजा जेल

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। तेलमर थाना क्षेत्र के मुसहरी में बीते दिन पहले से घात लगाए शराब कारोबारियों के द्वारा छापेमारी करने गई तेलमर थाना पुलिस टीम पर हमला एवं मारपीट किया गया था। जिसमें चौकीदार रामजीवन पासवान का सिर फट गया था और कई पुलिस कर्मी चोटिल हो गए थे।

      उसी मामले में तेलमर पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के बाद तेलमर थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बिहार शरीफ के पास 18  नामजद एवं 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या-554/21 दर्ज कराया था।

      उसी कांड के नामजद आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर जेल तेलमर थाना पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है और उसी क्रम में महाजनी देवी जो इस कांड में नामजद अभियुक्त थी। उसे तेलमर थाना पुलिस ने कल गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।

      इस बात की जानकारी देते हुए तेलमर थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बताया कि इस घटना में जो भी शामिल थे, उन्हें किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा। इस घटना में शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।

      शराबबंदी: राजगीर के एक होटल समेत इन 44 लोगों के घर-दुकान होंगे नीलाम

      सीएम के हुरने के बाद जोश में आई पुलिस सप्ताह भर में ही हांफ गई

      प्रेम विवाह की खुन्नस में चाचा-भतीजा को घर में घुसकर गोली मारी

      दुकान जा रही 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

      नगरनौसा सीओ-पुलिस की त्वरित कार्रवाई, यूं गाँव पहुंच कर उठवाई किसान के धान की पतौरी

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!