Home अपराध महिला का वेश बना देशी कट्टा लेकर लूट का प्रयास करता युवक...

महिला का वेश बना देशी कट्टा लेकर लूट का प्रयास करता युवक गिरफ्तार

0
A young man disguised as a woman and trying to rob with a country-made pistol was arrested

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना पुलिस ने महिला के परिधान में लूट का प्रयास करते एक युवक को रंगे हाथ दबोचा है। यह मामला बीती रात करीब एक बजे की है, जब युवक बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर चौहान मोड़ के पास महिला का वेश बनाकर देशी कट्टा लेकर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास में जुटा है।

पुलिस के अनुसार नूरसराय थाना अंतर्गत बिहटा सरमेरा मुख्य पथ पर चौहान मोड़ के पास चालक श्रवण यादव पिता चंदेश्वर यादव निवासी गॉसनगर थाना सरमेरा जिला नालंदा के साथ एक अपराधी महिला को अपने हाथ में लिए लोडेड देशी कट्टा को उनके ऊपर तानकर लूट का प्रयास करते हुए पकड़ा गया।

पुलिस उस समय हैत में पड़ गई, जब गिरफ्तार महिला के उनका नाम-पता का सत्यापन करने के उपरांत ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अपराधकर्मी पुरुष है, जो लूट करने के उद्देश से महिला का वेश बनाये हुए है तथा उसकी पहचान लक्ष्मण कुमार पिता नरेश रविदास निवासी मोड़ा तालाब पचासा थाना भागनबिगहा जिला नालंदा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version