अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      कोर्ट की छत से कूदा युवती का नग्न वीडियो वायरल करने का आरोपी

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहारशरीफ कोर्ट परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक किशोरी का नग्न वीडियो वायरल करने का आरोपी छत से कूद गया। इससे उसे गंभीर चोटें भी आई।

      खबरों के मुताबिक पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जब इस आरोपी को पेशी के लिए लाया, तभी अचानक वह छत से नीचे कूद गया। इसके साथ ही जहाँ कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई।

      इस घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी फौरन कोर्ट परिसर पहुंचे और जख्मी आरोपी के इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया।

      आरोपी बली तांती सोहसराय थाना इलाके के आशानगर मोहल्ला निवासी है और उसपर एक किशोरी का नग्न वीडियो वायरल करने का आरोप है।

      करीब सप्ताह भर पहले सोशल मीडिया पर किशोरी का नग्न अवस्था में फांसी लगाने का प्रयास करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने उसी मामले में उसे गिरफ्तार कर बीते मंगलवार को उसे पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था।

      आरोपी के अनुसार वह आत्महत्या करने के लिए छत से कूदा था। फिलहाल बिहार शरीफ सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

      अपहृत बिजलीकर्मी पुत्र को पहले जिंदा जलाया, फिर शव को टुकड़े कर पंचाने नदी में फेंक दिया, माँगी थी 50 लाख की फिरौती

      पनहर पंचायत में जिपस, पंसस, मुखिया, सरपंच के 7 प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज

      बिजलीकर्मी पुत्र को अगवा कर फोन पर माँगी 50 लाख रुपए की फिरौती

      उर्द्धनग्न युवती का होटल में फांसी लगाते वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

      बच्ची संग गंदी हरकत करते धराया किशोर, हुई पिटाई, पुलिस को सौंपा

       

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!