बेन (नालंदा दर्पण)। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. सिद्धार्थ राज के तमाम प्रयासों के बावजूद जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बेन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खेदुविगहा में लापरवाही की पराकाष्ठा देखी जा रही है। यहां शिक्षक निर्धारित समय से पहले ही स्कूल में ताला जड़कर चलते बनते हैं।
गांव के वार्ड सदस्य जितेन्द्र कुमार, सचिव सुजीत कुमार समेत ग्रामीणों राजू पाठक, देवेंद्र सिंह, टुटू सिंह, बीनू पासवान, प्रिंस कुमार आदि ने बताया कि स्कूल का समय शाम चार बजे तक निर्धारित है। लेकिन शिक्षक अक्सर एक घंटा पहले ही स्कूल बंद कर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इससे बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है और वे शिक्षा के मूलभूत अधिकार से वंचित हो रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद शिक्षकों के इस रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ।
अभिभावकों का कहना है कि सरकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। लेकिन शिक्षकों की लापरवाही से सारी योजनाएँ विफल होती दिख रही हैं। इस खिलवाड़ को रोकने के लिए प्रशासन को जल्द ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
इस मामले को लेकर जब बेन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किरण कुमारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों पर उचित कार्रवाई होगी।
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा