बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर से करीब 20 अवैध दुकानों को हटाया। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) काजले वैभव नितिन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
सूत्रों के मुताबिक राज्य खाद्य निगम गोदाम की दीवार और बाजार समिति की उत्तरी चारदीवारी के पास बनी नवनिर्मित सड़क पर कुछ व्यापारियों ने अवैध रूप से अस्थाई दुकानें स्थापित कर दी थीं। प्रशासन ने पहले ही इन व्यापारियों को नोटिस जारी किया था और उन्हें नवनिर्मित वेंडिंग प्लेटफॉर्म पर अपने व्यवसाय को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद दुकानदारों ने कोई कदम नहीं उठाया।
इसके बाद प्रशासन ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को हटा दिया। एसडीओ के अनुसार इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में अतिक्रमण की समस्या को समाप्त करना है। वेंडिंग प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की स्थायी या अस्थायी संरचना बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बकौल एसडीओ, अतिक्रमणकारियों पर अतिक्रमण अधिनियम के तहत जुर्माना भी लगाया जाएगा। साथ ही स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। ताकि बिहार शरीफ का विकास सुव्यवस्थित रूप से हो सके।
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा