शिक्षानालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफ

BPSC TRE 3.0 के विद्यालय अध्यापकों की अंतिम काउंसलिंग की घोषणा

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण संवाददाता)। बिहार शिक्षा विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीआरई-3 (BPSC TRE 3.0) के तहत अनुशंसित विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों के लिए अंतिम काउंसलिंग की तारीख और प्रक्रिया की घोषणा की है। यह निर्णय उन अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जो पूर्व में आयोजित दो चरणों की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे या जिनकी काउंसलिंग प्रक्रिया अपूर्ण रह गई थी।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह काउंसलिंग TRE 3.0 के तहत अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए अंतिम अवसर होगा। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में काउंसलिंग का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक, साहिला द्वारा जारी पत्र (पत्रांक: 07/विविध- 181/2024) के अनुसार सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

काउंसलिंग का आयोजन 28 अप्रैल 2025 (सोमवार) को किया जाएगा। नीचे दी गई तालिका में विभिन्न कक्षाओं के लिए अनुपस्थित और अपूर्ण काउंसलिंग वाले अभ्यर्थियों की संख्या और पदों का विवरण दिया गया है:

क्रम सं.पद का नामकक्षाअनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्याअपूर्ण काउंसलिंग वाले अभ्यर्थियों की संख्या
1TRE-3 (विद्यालय अध्यापक)1-51385181
2TRE-3 (विद्यालय अध्यापक)6-83351171
3TRE-3 (विद्यालय अध्यापक + विशेष शिक्षक)9-101310148
4TRE-3 (विद्यालय अध्यापक)11-12861811

पहले की प्रक्रिया का पालन: काउंसलिंग प्रक्रिया TRE 1.0, TRE 2.0, TRE 3.0 और सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए अपनाई गई प्रक्रिया के अनुरूप होगी।

नए कर्मी दल का गठन: काउंसलिंग के लिए नए सिरे से कर्मियों का दल गठित किया जाएगा। पूर्व में संलग्न कर्मियों को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

अभिलेखों पर हस्ताक्षर: Verification पंजी और अन्य सभी अभिलेखों पर काउंसलिंग दल के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था: काउंसलिंग स्थल पर शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे काउंसलिंग स्थल का चयन करें और आवश्यक तकनीकी सुविधाओं जैसे- कंप्यूटर, प्रिंटर, CCTV कैमरे आदि की व्यवस्था करें। इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में काउंटर स्थापित किए जाएंगे। ताकि काउंसलिंग प्रक्रिया समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरी हो सके।

अनुशंसित अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे काउंसलिंग की तारीख और स्थान की जानकारी के लिए अपने जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क करें। यह उनका अंतिम अवसर है, और किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए समय पर उपस्थित होना अत्यंत आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षा निदेशालय पटना या संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future