अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      हिलसा अनुमण्डलीय आंचलिक पत्रकार संघ की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। अनुमण्डलीय आंचलिक पत्रकार संघ हिलसा के तत्वावधान में रविवार को अनुमंडलीय स्तर पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक इसलामपुर के संगम उत्सव हॉल के एक सभागार में हुई। जिसकी अनुमण्डलीय आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष मो. सरफराज हुसैन तथा वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से संचालन किया।

      बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की।Several issues were discussed in depth in the monthly meeting of Hilsa Sub Divisional Zonal Journalists Association 1

      संघ के अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने कहा कि आज पूरे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चौतरफा हमला हो रहा है। लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाने के लिए मीडिया कर्मियों को भी एक साजिश के तहत टारगेट किया जा रहा है।

      उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हम सभी मीडिया कर्मियों को एकजुट होकर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष करना होगा। संघ के सचिव ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सशक्त मीडिया जरूरी। पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर हमेशा जनहित से जुड़े मामले को उजागर करती है, पीड़ित को न्याय और गरीबो को हक़ दिलाने का काम करती है लेकिन वर्तमान समय मे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ माने जाने वाले पत्रकारों पर जिस तरह से हमले किये जा रहे है उससे न सिर्फ पत्रकार भयभीत ही रहे है बल्कि लोकतंत्र पर खतरा बढ़ रही है।

      उन्होंने कहा कि आज बिहार प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में सबसे दयनीय स्थिति पत्रकारों की है। सरकार पत्रकारों के साथ हमेशा उदासीन रवैया अपनाती रही है और उन्हें केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस्तेमाल करके आग में झोंकने का काम कर रही है। स्थानीय जिला या प्रखंड लेवल के अधिकारी या पदाधिकारी हमेशा पत्रकारों में फूट देखना पसंद करते है ऐसे में हम सभी पत्रकारों को एक मंच पर आने की आवश्यकता है।

      वहीं वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार वर्मा ने पत्रकारों के वर्तमान कार्यशैली पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि विवादित खबरों से बचकर काम करे, किसी भी सिक्के के दो पहलू होते है। खबर लिखने के समय दोनो पक्षों की बात रखने का प्रयास करे।

      उन्होंने संघ की एकजुटता पर विशेष बल देते हुए कहा कि धर्म जाति एवं मजहब से ऊपर उठकर हम सारे पत्रकार एकजुट होकर काम करें।

      इस बैठक में विनय भूषण पांडे, प्रमोद प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, चुन्नू चंद्रवंशी, विक्रम बिहारी, सूनील कुमार, अमित चौरसिया, रवि कुमार, राकेश पासवान, विकास कुमार दुवे, राम उदय प्रसाद, कुंदन वर्मा, विरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रामकुमार वर्मा, अजनबी भारती, धर्मेंद्र कुमार लहेरी आदि दर्जनों इलेक्ट्रिक व प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकार उपस्थित थे।

      मवेशी हाट के पास भूमि विवाद को लेकर मारपीट गोलीबारी, तीन जख्मी, दो गंभीर, रेफर

      सरकारी स्कूल को यूं चट कर गए भ्रष्टाचार के कीड़े-मकोड़े, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

      HPCL पटना LPG  का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न, प्रमोद HP गैस एजेंसी इसलामपुर की प्रो. रेखा सिन्हा सम्मानित

      दिनदहाड़े अपहरण बाद पीट-पीटकर नृशंस हत्या, 2 दिन बाद कोल्ड स्टोरेज के पीछे झाड़ी में मिली लाश

      अंतर्जिला चोर गिरोह का खुलासाः चोरी की 8 बाइक समेत 4 शातिर धराए

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!