अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      सट्टेबाजी ने ली युवक की जान, 20 लाख में 19 लाख लौटाया, फिर भी हत्या कर पेड़ से टांगा शव

      बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया है। जिसकी शिनाख्त नईसराय निवासी विजय कुमार यादव के 28 वर्षीय पुत्र आदित्य धनराज कुमार उर्फ रवि के रूप में हुई है।

      मृतक के पिता होमगार्ड के जवान हैं, जो वर्तमान में जिला समाहरणालय में तैनात हैं। स्वजन ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

      मृतक की बहन बबीता कुमारी ने बताया कि आदित्य को आनलाइन गेम व सट्टा खेलने की लत थी। उसने सट्टेबाजी के लिए दोस्तों से 20 लाख रुपये कर्ज लेने की बात परिवार वालों को बताई थी।

      कुछ दिन पूर्व रुपये वापस नहीं देने पर उसके दोस्तों ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट भी की थी। तब उसने किसी तरह चार लाख रुपए देकर अपनी जान बचाई थी।

      करीब दो सप्ताह पूर्व उसके पिता ने बैंक से 15 लाख रुपये निकाले थे। उस रुपये को भी उसने चोरी छुपे ले जाकर दोस्तों को दे दिया था। इन सबके बावजूद उस पर बकाया एक लाख रुपये और देने का दबाव बनाया जा रहा था।

      दो दिन पूर्व पिता से झूठ बोल कर वह 50 हजार रुपये लेकर दोस्तों को देने के लिए घर से निकला था, उसके बाद से नहीं लौटा। आरोप है कि उन्हीं दोस्तों ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। पेड़ से लटकाने की वजह हत्या को आत्महत्या का रूप देना है।

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!