अन्य
    Wednesday, September 11, 2024
    अन्य

      बिना सूचना बिजली कनेक्शन काटे जाने को लेकर भाकपा माले का रोषपूर्ण प्रदर्शन

      चंडी (नालंदा दर्पण)। भाकपा माले के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के गंगौरा पंचायत के  वार्ड संख्या 12 रुपसपुर रविदास टोला व प्रखंड क्षेत्र के कई गावों में बिना सूचना के बिजली कनेक्शन काटे जाने व बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ सहायक विधुत अभियंता, अवर प्रमंडल चंडी के खिलाफ रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया।

      Furious demonstration of CPIML for disconnection of electricity connection without notice 2धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य व चण्डी, नगरनौसा प्रभारी कॉ रामदास अकेला व जिला कमेटी सदस्य भाकपा माले नालंदा,  इंकलाबी नौजवान सभा जिलाध्यक्ष नालंदा,  प्रभारी भाकपा माले हरनौत कॉमरेड विरेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

      धरना को संबोधित करते हुए कॉ. रामदास अकेला ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी पूर्ण फर्जी बिल भेजकर लोगो का कमर तोड़ रही है। वहीं वगैर मीटर रीडिंग के प्रत्येक माह पॉच सौ रूपये तक का बिल भेजा जा रहा है। जिसे भाकपा माले कभी बर्दास्त नही करेगी!

      वही धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य RYA के जिला अध्यक्ष व हरनौत प्रभारी कॉ विरेश कुमार ने कहा कि जब जब चुनाव आता ,है तब तब सत्ताधारी दल दलितो गरीबों को ठगने के लिए चुनावी घोषणा पत्र में तमाम गरीबो को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने तथा कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा करती है। जैसे ही चुनाव खत्म होता है वैसे ही इन लोगो पर फर्जी बिजली बील भेजना शुरू कर देते है।

      2014 से पहले तमाम बीपीएल परिवारो को 60 बाट तक मुफ्त बिजली मिल रही थी पर मोदी सरकार के सत्ता में आते ही बिजली को निजीकरण कर सरकार विभाग को  मनमानी करने के लिए खुली छुट सरकार के तरफ से दे दी गई है। ताकि दलितो गरीबो के पैकेट काटा जा सके।

      प्रदर्शन में उपस्थित किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कॉमरेड मुन्नी लाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार आवाम विरोधी है इसलिए हमें 2024 के चुनाव में इन्हें देश की सत्ता से वेदखल करना होगा तब जनता चैन की नींद सोएगी।आगे इन्होंने कहा पार्टी की लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली 15 फरवरी 2023 को पटना चलने का आह्वान किया।

      धरना प्रदर्शन में शामिल सुधीर कुमार,अनील रविदास सुरेन्द्र रविदास, मनोज कुमार, राजेश रविदास, सुनील रविदास, प्रहलाद कुमार, शैलेन्द्र रविदास, शंभू कुमार, विजय कृष्ण, उदय कुमार, गृदेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नरेश कुमार, इंन्द्रजीत कुमार, स्वारथ रविदास, नगीना पासवान, रेखा देवी, इंदू देवी, गीता देवी, इंदर देवी आदि लोग शामिल हुए।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!