हिलसा (नालंदा दर्पण)। पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों की गोली मारकर हुई हत्या मामले को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। घटना इरई-सरथुआ-खरभईया ग्रामीण सड़क मार्ग की है, जहां बीच राह दोनों युवकों के शव मिले। मृतकों की पहचान बेतिया जिले के नौतन थाना निवासी आनंद कुमार और नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव निवासी सौरव कुमार के रूप में हुई है। दोनों दोस्त थे और एक साथ बाइक से निकले थे, जब अचानक इस वारदात का शिकार हो गए।
ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शाहजहांपुर और दनियावां थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पटना ग्रामीण एसपी और फतुहा डीएसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को घटनास्थल से छह खोखे बरामद हुए हैं। इससे साफ है कि वारदात योजनाबद्ध थी।
पटना ग्रामीण एसपी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे शाहजहांपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सरथुआ गांव के पास दो युवकों के शव पड़े हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो पाया कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। दोनों के शरीर पर दो-दो गोलियों के निशान मिले हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड के पीछे पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। आशंका है कि दोनों युवक किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल थे। वे स्वास्थ्य विभाग में बहाली के नाम पर ठगी या रैकेट चलाने से जुड़े हो सकते हैं।
मृतकों के पास से मिले मोबाइल फोन में नकदी के लेन-देन के कई संदिग्ध रिकॉर्ड और हथियार के साथ उनकी तस्वीरें मिली हैं। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या वे किसी बड़े गैंग का हिस्सा थे या फिर किसी ने इन्हें पैसे के लेन-देन को लेकर मारा है।
मृतक सौरव की मां बेतिया में एनएम (नर्सिंग मिडवाइफ) के पद पर कार्यरत हैं। पिछले दस दिनों से आनंद, सौरव के घर नगरनौसा के भोभी गांव में रुका हुआ था। दोनों मंगलवार की सुबह बाइक से घर से बाहर निकले थे। जब उसके किसी किसी दोस्त का फोन आया। इसके बाद दोनों की हत्या कर दी गई।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर किस दोस्त ने उन्हें बुलाया था और हत्या के पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं। जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा होने की उम्मीद है।
इस वारदात के बाद शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिससे वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम