नालंदा दर्पण डेस्क। Bihar Education Department takes big action: विगत लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान सरकार के खिलाफ वोट देने की अपील करने की वजह से शिक्षक नेता अमित विक्रम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश मुंगेर जिलाधिकारी को दिया गया था। उस आलोक में हवेली खड़गपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अमित बिक्रम की शिक्षक सेवा से वर्खास्तगी की अनुशंसा की गई है।
हवेली खड़गपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने शिक्षक नेता अमित विक्रम को लिखा है कि मुंगेर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 721 दिनांक 11.07.2024 के निदेशानुसार आपके द्वारा शिक्षक आचरण के विरूद्ध कार्य करने विभागीय आदेश का विरोध करने तथा विभागीय आदेश के विरूद्ध मीडिया में बयानबाजी करने का गठित आरोप पर जाँच करने हेतु नामित किया गया है।
उक्त के आलोक में पत्र निर्गत तिथि के 24 घंटे के अन्दर स्पष्ट करें कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा शिक्षक आचरण के प्रतिकूल कार्य करना, विभागीय आदेश के विरूद्ध बयानबाजी करने तथा विरोध करने का कार्य किया गया। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने अथवा स्पष्टीकरण समर्पित नहीं करने की स्थिति में आपके विरूद्ध बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2020 के संगत नियमों के तहत् नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सेवा बर्खास्तगी की अनुशंसा की जायेगी।
इधर, इस पत्र की प्रति के साथ शिक्षक नेता ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि “बर्खास्त किए जाने का नोटिस मिला है। यह नोटिस व्यक्तिगत मेरी आवाज चुप करने की कोशिश नहीं है बल्कि बिहार के 6 लाख शिक्षकों और लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों की आवाज को चुप करने की कोशिश है। मैं लगातार शिक्षकों और शिक्षक अभ्यर्थियों की आवाज को उठाता रहा उसी का इनाम मिला है”।
- फिर बंद हुई राजगीर गंगा-जमुना कुंड की धारा, पर्याप्त वर्षा का इंतजार
- Recommendation of New Education Policy 2020: सरकारी स्कूलों का जायजा ले रही है एनसीईआरटी की टीम
- Lightning wreaks havoc: ठनका की चपेट से महिला की मौत, 2 किसान गंभीर
- Big action: नालंदा सिविल सर्जन के निरीक्षण में 2 चिकित्सक समेत 4 कर्मी नपे
- Nalanda Police: राजगीर डीएसपी, 6 थानेदार और 4 इंस्पेक्टर की टीम ने नेता यादव को पकड़ा