बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। एनसीईआरटी नई दिल्ली की टीम (Recommendation of New Education Policy 2020) के द्वारा जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों का भ्रमण कर पहली कक्षा के बच्चों के लिए संचालित विद्या प्रवेश कार्यक्रम का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान एनसीईआरटी की टीम ने रहुई प्रखंड के मध्य विद्यालय हुसैनपुर का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर टीम के सदस्य वी एनसीईआरटी नई दिल्ली के सहायक प्रोफेसर सुनील प्रकाश एवं डाइट के व्याख्याता अनिल कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुसार समाज के विविध पृष्ठभूमियों से स्कूल की पहली कक्षा में आने वाले सभी बच्चों में स्कूल तैयारी को बढ़ावा देने तथा कक्षा में सहज रूप से उनका प्रवेश सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार की शिक्षा मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2021 में विद्या प्रवेश कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
इसके तहत बच्चों के समग्र विकास के लिए एक हर्षित और उत्तेजक वातावरण में खेल-आधारित, आयु और विकासात्मक रूप से उपयुक्त सीखने का अनुभव प्रदान करना है। यह कार्यक्रम जिले के सरकारी विद्यालयों में तीन महीने तक चलाया जाता है। विद्या प्रवेश कार्यक्रम का लक्ष्य पहली कक्षा के बच्चों को संज्ञानात्मक और भाषाई दक्षताओं के साथ तैयार करना है।
इसमें खेल आधारित विधि से संख्या बोध करना, पढ़ना, लिखना और सामाजिक सांवेगिक विकास किया जाता है, जो सीखने के लिए पूर्व-आवश्यकता है। बिहार सरकार ने इस योजना को ‘चहक’ के रूप में अपनाया है। इसके लिए मॉड्यूल तैयार किए गए हैं और कक्षा एक की दिनचर्या में चहक गतिविधियों को शामिल करने के लिए स्कूल टाइम टेबल को संशोधित किया गया है।
- Niyojit Teacher Appointment Fraud: 20 साल बाद खुला शिक्षिका की अवैध नियुक्ति का राज
- Fraud in Bihar Education Department: नालंदा में फिर पकड़े गए 12 फर्जी नियोजित शिक्षक, कार्रवाई के आदेश
- Bihar Education Department:अब मध्याह्न भोजन योजना को लेकर कड़ी कार्रवाई का आदेश
- North Eastern Region Conference : केंद्र सरकार के समर्थ पोर्टल से जुड़ेंगे बिहार के विश्वविद्यालय
- E-Shiksha Kosh Portal: छात्रों का डाटा अपलोड नहीं करने पर नपेंगे 217 स्कूलों के हेडमास्टर