अन्य
    Friday, December 6, 2024
    अन्य

      Recommendation of New Education Policy 2020: सरकारी स्कूलों का जायजा ले रही है एनसीईआरटी की टीम

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। एनसीईआरटी नई दिल्ली की टीम (Recommendation of New Education Policy 2020) के द्वारा जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों का भ्रमण कर पहली कक्षा के बच्चों के लिए संचालित विद्या प्रवेश कार्यक्रम का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान एनसीईआरटी की टीम ने रहुई प्रखंड के मध्य विद्यालय हुसैनपुर का निरीक्षण किया।

      इस अवसर पर टीम के सदस्य वी एनसीईआरटी नई दिल्ली के सहायक प्रोफेसर सुनील प्रकाश एवं डाइट के व्याख्याता अनिल कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुसार समाज के विविध पृष्ठभूमियों से स्कूल की पहली कक्षा में आने वाले सभी बच्चों में स्कूल तैयारी को बढ़ावा देने तथा कक्षा में सहज रूप से उनका प्रवेश सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार की शिक्षा मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2021 में विद्या प्रवेश कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

      इसके तहत बच्चों के समग्र विकास के लिए एक हर्षित और उत्तेजक वातावरण में खेल-आधारित, आयु और विकासात्मक रूप से उपयुक्त सीखने का अनुभव प्रदान करना है। यह कार्यक्रम जिले के सरकारी विद्यालयों में तीन महीने तक चलाया जाता है। विद्या प्रवेश कार्यक्रम का लक्ष्य पहली कक्षा के बच्चों को संज्ञानात्मक और भाषाई दक्षताओं के साथ तैयार करना है।

      इसमें खेल आधारित विधि से संख्या बोध करना, पढ़ना, लिखना और सामाजिक सांवेगिक विकास किया जाता है, जो सीखने के लिए पूर्व-आवश्यकता है। बिहार सरकार ने इस योजना को ‘चहक’ के रूप में अपनाया है। इसके लिए मॉड्यूल तैयार किए गए हैं और कक्षा एक की दिनचर्या में चहक गतिविधियों को शामिल करने के लिए स्कूल टाइम टेबल को संशोधित किया गया है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव राजगीर गृद्धकूट पर्वत : बौद्ध धर्म के महान ध्यान केंद्रों में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल