अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा फोटोग्राफरों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन नालंदा द्वारा बिहार शरीफ के नाला रोड स्थित हवेली रेस्टोरेंट में सोनी कंपनी के वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें सोनी कंपनी द्वारा लांच किए गए सिनेमा कैमरा के बारे में फोटोग्राफरों को जानकारी दी गई।

      Bihar Photographers Association organizes one day workshop among photographers 2साथी ही साथ लाइव टेलीकास्ट कर इसके गुणवत्ता और क्वालिटी के बारे में लोगों को बताया गया। इस वर्कशॉप की सबसे बड़ी खासियत यह रही थी कि कार्यक्रम के अंत में कैमरा आज के दिन बुक कराने वालों को विशेष छूट दिए गएष जिसका लाभ यहां के फोटोग्राफरों को मिला।

      बता दें कि सोनी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सोनी कंपनी देश नहीं, बल्कि दुनिया की नंबर वन कैमरा म्यूजिक सिस्टम और टेलीविजन की दुनिया में अब्बल नाम आता है।

      इस मौके पर सोनी कंपनी के बिहार झारखंड सेल डिविजन मैनेजर रवि रावत, टेक्निकल हेड पुनीत सबनानी, सरफराज अहमद, प्रदीप कुमार नूर आलम मौजूद थे।

      इस कार्यशाला को सफल बनाने में अभ्युदय सिन्हा, संजय कुमार ,दीपक चौधरी के अलावे कई लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!