अस्थावां (नालंदा दर्पण)। अस्थावां थाना के बलवापर गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की जहां मौत हो गयी, वहीं दूसरा जख्मी हो गया।
मृतक की पहचान महमदपुर बेलदरिया गांव निवासी नंदे लाल चौहान के 28 वर्षीय पुत्र अजीत चौहान के रूप में की गयी है। दूसरे बाइक सवार जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों ने बताया कि अजीत चौहान महमदपुर बेलदरिया गांव से अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर अस्थावा बाजार दवा लाने गया था और जब वह दवा लेकर लौट रहा था तो बलवापर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसमें अजीत चौहान की मौत, जबकि उसका दोस्त जख्मी हो गया।
अस्थावां थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया है।
- उत्पाद विभाग की छापामारी टीम पर ग्रामीणों का हमला, आरोपी को छुड़ाया
- शराबबंदी को लेकर अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने की बैठक
- ऑटो पलटने से पिता का ईलाज करा घर लौट रहे पुत्र की मौत, दो गंभीर
- बेन प्रखंड में बिना चढ़ाबा नहीं बनता प्रमाणपत्र, रिपोर्टर की कैमरे में रिश्वत लेते यूं कैद हुआ अफसर
- आरपीएस स्कूल परीक्षा केंद्र पर हंगामा, पुलिस से झड़प, बड़ी पहाड़ी प्लस टू स्कूल की छत से कूदा अभ्यर्थी