अन्य
    Tuesday, October 8, 2024
    अन्य

      अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर

      अस्थावा थाना के बलवापर गांव के समीप की घटना, शव का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम…

      अस्थावां (नालंदा दर्पण)। अस्थावां थाना के बलवापर गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की जहां मौत हो गयी, वहीं दूसरा जख्मी हो गया।

      मृतक की पहचान महमदपुर बेलदरिया गांव निवासी नंदे लाल चौहान के 28 वर्षीय पुत्र अजीत चौहान के रूप में की गयी है। दूसरे बाइक सवार जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

      परिजनों ने बताया कि अजीत चौहान महमदपुर बेलदरिया गांव से अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर अस्थावा बाजार दवा लाने गया था और जब वह दवा लेकर लौट रहा था तो बलवापर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसमें अजीत  चौहान की मौत, जबकि उसका दोस्त जख्मी हो गया।

      अस्थावां थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!