बेन (नालंदा दर्पण)। बेन थाना क्षेत्र के बभनियावां गांव के रहने वाले गृहस्वामी कृष्ण प्रसाद के घर शनिवार की देर रात चोरों ने धावा बोल लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर लिए जानें का मामला प्रकाश में आया है।
बंद घर में दीवार के सहारे प्रवेश कर तीन बक्से, बक्से में रखे जमीन जायदाद के कागजात, सोने के आभूषण, कपड़े एवं नकद रुपए समेत लाखों मूल्य के संपत्ति ले गए।
पीड़ित किसान कृष्ण प्रसाद ने बताया कि हम सब छत के ऊपर कमरे में सोए थे। अचानक ढाई बजे के करीब नींद खुलने पर कमरे से बाहर आया तो देखा कि बिजली का बल्ब नहीं है, अंधेरा है।
शक होने पर पता चला तो देखा कि कमरे में रखे तीन बक्से गायब है। जिसमें जमीन जायदाद के कागजात, नकद 4 हजार 5 सौ रुपये, सोने की जेवरात, कपड़े रखे थे। जो सभी ले गए।
आश्चर्य की बात तो यह भी है कि जिस कमरे में दंपत्ति सोए हुए थे उस कमरे से भी चोर एक बक्से ले गए और गृहस्वामी को भनक तक नहीं लगी। सुबह होने पर खोजबीन की जानें लगी। खोजबीन के क्रम में गांव के पश्चिमी बटाई खंधा में बक्से, कागजात बिखरे पड़े थे। पर आभूषण, कपड़े और रुपये गायब थे।
इस प्रकार चोर लगातार प्रखंड क्षेत्र में कहीं न कहीं चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं। फिर भी पुलिस चोरों को पकड़ पाने में विफल है। जाहिर है कि चोर, बदमाश सक्रिय होकर चोरी की घटना का अंजाम दे रहे और पुलिस प्रशासन का भय बिलकुल नहीं है।
पिछले पखवाड़े में भी चोर, बदमाश लोग कृपागंज निवासी पूजा देवी नामक एक महिला के साथ लूटपाट की घटना का अंजाम दिया था। जिसमें शिकायत दर्ज कराई गई थी। नतीजा शून्य मिला है।
- अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर
- उत्पाद विभाग की छापामारी टीम पर ग्रामीणों का हमला, आरोपी को छुड़ाया
- शराबबंदी को लेकर अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने की बैठक
- ऑटो पलटने से पिता का ईलाज करा घर लौट रहे पुत्र की मौत, दो गंभीर
- बेन प्रखंड में बिना चढ़ाबा नहीं बनता प्रमाणपत्र, रिपोर्टर की कैमरे में रिश्वत लेते यूं कैद हुआ अफसर