अन्य
    Wednesday, September 11, 2024
    अन्य

      बाइक सवार अपराधियों ने टहलने निकले बोरिंग मिस्त्री को सरेशाम गोली मारी, मौत

      परवलपुर (नालंदा दर्पण)। परवलपुर थाना के सीता बिगहा गांव में आज शुक्रवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक इसी गाँव के स्व. शक्ल देव यादव का 45 वर्षीय पुत्र मुंशी यादव बताया जा रहे हैं।

      खबरों के मुताबिक मुंशी यादव शाम के वक्त घर के बाहर टहलने निकले थे कि उसी दौरान घर से कुछ दूरी पर जैसे ही पहुंचे कि पीछे से बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और नजदीक से गोली मार दी। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

      इस जघन्य वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार तीनों अपराधी आराम से चलते बने। सूचना पाकर पहुंची परवलपुर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

      मृतक मुंशी यादव मूलतः जहानाबाद जिले के मसौढ़ी का मूल निवासी थे और  पिछले कई सालों से सपरिवार अपने ससुराल सीता बिगहा में रह रहे थे। वे बोरिंग करने का काम करते थे।

      फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुटी है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!