अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      चंडी थाना में गाँव तक चोरों की बहार, अब बंद घर को किया साफ

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की बहार है। थाना क्षेत्र में चोरी सिर्फ ज्वेलर्स दुकान में ही नहीं, बल्कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी हो रही है।

      चंडी थाना क्षेत्र के गोपीबिगहा रविदास टोली में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और जेवरात समेत सारी संपत्ति पर हाथ साफ कर भाग निकले।

      गोपीविगहा के बेचने रविदास उर्फ सोनू का घर कई दिनों से बंद पड़ा था। जब वे शुक्रवार शाम को घर आएं, उन्होंने घर का ताला खोला तो भौचक रह गए।

      चोरों ने घर के पीछे से घुसकर उनके घर में अच्छी खासी चोरी कर ली। उनके घर में रखें ट्रंक का ताला तोड़कर जेवरात समेत घर का सारा बर्तन तथा अन्य सामान चोरी हो चुका था। बेचन रविदास के पीछे चोरों ने घर का सारा समान चोरी कर लिया।

      घटना की सूचना मिलते ही तुलसीगढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया भूषण मुखिया उनके घर पहुंचे। परिवार के सदस्य उनको देखते ही रोने लगे।

      उनकी सारी कमाई पर चोर हाथ साफ कर चुके थे। पूर्व मुखिया ने परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!