चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना और डायल 112 की वाहन लगातार सड़क पर गश्त लगाते नजर आती है। इसके बाबजूद चोर उचक्के मस्त है। आएं दिन सड़क पर छीनतई और लूट की घटनाएं बदस्तूर जारी है। लेकिन पुलिस गश्ती के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। पुलिस की इस लापरवाही से धनतेरस के एक दिन पूर्व उच्चके पर लक्ष्मी की कृपा बरस गई।
आज सोमवार को चंडी थाना थाना परिसर से बामुश्किल 300 मीटर दूर अवस्थित बस स्टैंड के पास स्टेट बैंक से रुपए की निकासी कर लौट रहे सरकारी स्कूल की सेवानिवृत शिक्षक अवधेश प्रसाद से बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग में रखे डेढ़ लाख रुपया छीन फरार हो गए। बैग में कैश के अलावा पासबुक और चेकबुक समेत कई अहम कागजात रखे थे। छिनतई की वारदात को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया। दोनों में से एक हेलमेट से चेहरे को ढक रखा था।
घटना को लेकर माधोपुर निवासी पीड़ित सेवानिवृत शिक्षक ने चंडी थाना पहुंच कर आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश प्रसाद ने बताया कि घरेलू कार्य के लिए स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपया निकाले थे। जैसे ही स्टैंड के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश ने मेरे हाथ से थैला छीनकर माधोपुर की ओर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि छिनतई की सूचना मिली है। जांच की जा रही है। चंडी थाना क्षेत्र में आए दिन बैंक से रूपये निकासी करने वाले लोगों पर उच्चकों और लूटेरों की नजर रहती है। मोटी रकम निकालने वाले के साथ मौका देखकर लूटेरे फायदा उठा लेते हैं।
थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि नालंदा पुलिस पहले ही आह्वान कर चुकी है कि मोटी रकम निकालने वाले लोग पुलिस की सुरक्षा ले सकते हैं, लेकिन उपभोक्ताओं की लापरवाही उन पर ही भारी पड़ जाती है। अपनी मेहनत की कमाई लूटेरों और उच्चको पर लूटा देते हैं।
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कुसुम योजना के नाम पर लाखों की ठगी करते 5 साइबर अपराधी धराए
- छठ महापर्व में ट्रेनों की भीड़ ने प्रवासी परिजनों में बढ़ाई मायूसी
- 28 अक्टूबर से ई-निबंधन सेवा की शुरुआत, अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री
- राजगीर के बंगालीपाड़ा में बड़ा कांड, पुलिस ने रेस्क्यू कर 79 बंधक युवाओं को छुड़ाया
- सभी सरकारी अस्पतालों में तत्काल रोगी कल्याण समिति गठित करने का आदेश