नालंदा दर्पण डेस्क। चंडी थाना क्षेत्र के भगवानपुर मुसहरी टोला से महादलित की दो नाबालिग किशोरी शौच के लिए शाम को घर से निकली थी और वे दोनों अचानक गायब हो गई। इसकी लिखित शिकायत के बाबजूद चंडी थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
इस संबंध में लापता युवतियों के परिजन ने 8 अगस्त,2021 को चंडी थाना कांड संख्या-337/21 दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने घटना के 4 माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है।
प्राथमिकी में भगवानपुर महादलित टोला के भूषण माँझी के पुत्र विकास कुमार, विजय माँझी के पुत्र रमाकांत मांझी, ललन माँझी के पुत्र गुड्डू मांझी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।
परिजनों ने आरोपियों पर अपनी नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए अनुसंधानकर्ता दारोगा रामपुकार यादव को दो संदिग्ध युवक का मोबाईल नबंर भी उपलब्ध कराए गए थे। फिर भी पुलिस उसे ट्रेस करने की जहमत नहीं उठाई।
अब परिजन लापता दोनों बच्चियों को कहीं बेच देने या उनकी हत्या कर डालने की आशंका जताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।