अन्य
    Tuesday, October 15, 2024
    अन्य

      छबिलापुर ट्रक मालिक हत्याकांड का खुलासा, 2 देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। छबीलापुर थाना क्षेत्र में बीते 22 अगस्त की रात करीब 10 बजे  अजय कुमार ट्रक मालिक की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में 4 आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

      इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए डीएसपी राजगीर प्रदीप कुमार ने बताया कि अजय कुमार अपने ट्रक ड्राइवर बबलू यादव को खाना देने के लिए दरगाही खंधा गए थे, जहां अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी। अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी।

      इसके बाद पत्नी विवा देवी के द्वारा छबीलापुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। चुकि यह एक ब्लाइंड कैस था, इस कारण मामले की गंभीरता को देखते हुए नालंदा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।

      उस छापामारी टीम ने तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर चार अप्राथमिक अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त हथियार और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। जिनमें राजगीर थाना के मुजफ्फरपुर गांव निवासी धीरज कुमार, रामप्रवेश प्रसाद, छबिलापुर थाना के पटेलनगर खरजमां निवासी साधु शरण महतो और गया जिले के नीमचक थाना के शेखपुर गांव निवासी  सुजीत कुमार शामिल हैं।

      पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हत्या आरोपियों के पास से चार मोबाइल, दो देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

      पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अजय कुमार की हत्या के लिए पूर्व नियोजित साजिश रची थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!