बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (CM Udyami Yojana) के तहत ऋण लेकर उसका भुगतान न करने वाले लाभुकों के खिलाफ जिला उद्योग विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए 32 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद लाभुकों में हड़कंप मच गया है और उनकी दिन की चैन व रात की नींद उड़ गई है।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभुकों को उद्योग स्थापित करने के लिए कुल 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई थी। जिसमें से 5 लाख रुपये अनुदान और 5 लाख रुपये लोन था। लेकिन कई लाभुकों ने लोन की राशि का भुगतान नहीं किया। जिसके चलते उद्योग विभाग ने इन पर सख्ती बरतते हुए नीलाम शाखा में सर्टिफिकेट दर्ज किया है।
इस मामले में अब तक तीन लाभुकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा चुका है और संबंधित थानों की पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। यदि जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो इनकी संपत्ति भी नीलाम की जाएगी।
अब तक अस्थावां एवं नूरसराय प्रखंड में 6-6 लाभुक, हरनौत प्रखंड में 2 लाभुक, रहुई एवं सिलाव प्रखंड में 3-3 लाभुक, गिरियक, बिंद, इसलामपुर, एकंगरसराय में 2-2 लाभुक और बिहारशरीफ प्रखंड में 4 लाभुक पर मामले दर्ज किए गए हैं।
उद्योग विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो संपत्ति की कुर्की और नीलामी की जाएगी। यह मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को दुरुपयोग से बचाने और भविष्य में सख्ती सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया कदम है।
- नालंदा जिले में 51.81 प्रसेंट CSC पर लटके ताले, जानें चैंकाने वाली वजह
- Bihar Police Recruitment: अब 18 अप्रैल तक करें अप्लाई, जरुरी हैं ये कागजात
- मवेशी बाड़ा में लगी भीषण आग में 160 बकरियां और 40 मुर्गियां हुई खाक
- नालंदा हॉर्टीकल्चर कॉलेज के 26 छात्र बने प्रखंड उद्यान पदाधिकारी
- बिहार पुलिस भर्तीः मार्च-अप्रैल तक पूरी होगी सिपाहियों की बंपर बहाली
- अब राजगीर, बिहारशरीफ और हिलसा के इन मौजों के बढ़ेंगे जमीन रजिस्ट्री शुल्क
- मानव हृदय के लिए अनमोल वरदान यह, जानें इसके गजब फायदे
- बिहारशरीफ में गरीबों का घर उजाड़ने के विरोध में सीपीआई का विशाल प्रदर्शन
- भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का धरना, बेंच-डेस्क घोटाले की जांच की मांग
- राजगीर प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांडः 5 नामजद समेत 10 लोगों पर FIR दर्ज