अन्य
    Wednesday, March 26, 2025
    अन्य

      Bihar Police Recruitment: अब 18 अप्रैल तक करें अप्लाई, जरुरी हैं ये कागजात

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार पुलिस भर्ती (Bihar Police Recruitment) के तहत सिपाही पदों की बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस बार कुल 19,838 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इस संबंध में विज्ञापन संख्या 1/2025 जारी किया है, जिसमें भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण गाइडलाइन और नियमावली दी गई है।

      इस बहाली आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 तक है और इससे पहले अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक प्रमाणपत्र जैसे शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास तथा अन्य आरक्षण संबंधित दस्तावेज बनवा लेने होंगे।

      भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा एक अगस्त 2025 तक की जाएगी जबकि अधिकतम आयु सीमा के लिए एक अगस्त 2023 को कट-ऑफ तिथि माना जाएगा। इसके साथ ही आरक्षण का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र और डोमिसाइल (स्थायी निवास प्रमाण पत्र) जमा करना अनिवार्य होगा।

      • शैक्षणिक प्रमाणपत्र: 18 अप्रैल 2025 तक प्राप्त किए गए प्रमाणपत्र मान्य होंगे।
      • जाति प्रमाणपत्र: आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को देना आवश्यक है।
      • स्थायी निवास प्रमाणपत्र (डोमिसाइल): सभी आवेदकों के लिए जरुरी।
      • क्रीमीलेयर रहित प्रमाणपत्र: पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए अनिवार्य।
      • ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र: 2023-24 के आधार पर निर्गत प्रमाणपत्र मान्य होंगे।
      • गृहरक्षक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र: गृहरक्षक कोटे के अभ्यर्थियों के लिए जरुरी।
      • ट्रांसजेंडर पहचान पत्र: ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को यह जमा करना होगा।
      • स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड का प्रमाणपत्र: इस श्रेणी में आवेदन करने वालों के लिए आवश्यक।

      आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं के लिए विशेष नियम लागू किए गए हैं। ऐसे मामलों में प्रमाणपत्र अभ्यर्थी के पिता के नाम और पते से निर्गत होना चाहिए, न कि पति के नाम से। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिला बिहार की मूल निवासी है। आवेदन करते समय सभी दस्तावेज सही और समय पर जमा करना अनिवार्य है। क्योंकि बाद में बनने वाले दस्तावेज मान्य नहीं होंगे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      जुड़ी खबर

      error: Content is protected !!