अन्य
    Wednesday, March 26, 2025
    अन्य

      बिहार पुलिस भर्तीः मार्च-अप्रैल तक पूरी होगी सिपाहियों की बंपर बहाली

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार पुलिस भर्ती प्रक्रिया का दूसरा और अंतिम चरण अपने अंतिम पड़ाव पर है। आगामी मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह तक 21,391 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। इस बहाली प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य बीते तीन महीनों से चल रहा है, वह 10 मार्च तक संपन्न हो जाएगा। इसके बाद लगभग एक महीने के भीतर भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

      बिहार पुलिस में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तहत यह प्रक्रिया चलाई जा रही है। इस बहाली के लिए लगभग 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से अगस्त 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमें से 1,07,079 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित हुए।

      बीते तीन महीनों से पटना समेत कई जिलों में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस दौरान प्रत्येक हफ्ते 80 से 85% तक अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। तेरहवें सप्ताह की परीक्षा में भी 82% उपस्थिति रही। जहां कुल 8400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन 6848 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।

      शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी को किसी अन्य व्यक्ति की जगह परीक्षा देने के आरोप में पकड़ा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई और उसे जेल भेज दिया गया। पर्षद की ओर से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ही अंतिम चयन किया जाएगा।

      पर्षद के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के अंकों की कोई भूमिका नहीं होगी। अंतिम मेधा सूची केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके बाद आरक्षण नियमों के तहत उपलब्ध सीटों के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

      शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन पूरा होने के बाद पर्षद अगले एक महीने के भीतर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करेगा। इससे लाखों युवाओं की उम्मीदें पूरी होंगी, जो लंबे समय से इस बहाली का इंतजार कर रहे थे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      जुड़ी खबर

      error: Content is protected !!