अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      इसलामपुर में नामांकन के पहले दिन उमड़ी भीड़, 342 लोगों ने भरा पर्चा

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण  )। इसलामपुर प्रखंड कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर आज पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 341 लोगों ने अपना नामाकंन पर्चा दाखिल किया।

      Crowd gathered on the first day of nomination in Islampur 342 people filled the form 1इस दौरान वेश्वक पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सरोज देवी और वरदाहा पंचायत मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र चौरसिया समेत जिन लोगो ने अपना नामंकन पर्चा दाखिल किया, उनमें पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 25 लोगों में में 13 महिला और 12 पुरुष हैं।

      वहीं मुखिया पद के लिए कुल 22 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, उसमें 11 महिला एवं 11 पुरुष शामिल है। सरपंच पद के लिए कुल 16 लोगों में 7 महिला एवं 9 परुष, ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 200 लोगों में 93 महिला एवं 107 पुरुष, ग्राम कचहरी पद के लिए कुल 79 लोगों में 43 महिला एवं 36 पुरुष शामिल है।

      उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि नामाकंन के दौरान प्रत्याशियों को कठिनाईयों का सामना करना नहीं पड़े, इसके लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं।

      Crowd gathered on the first day of nomination in Islampur 342 people filled the form 11

      वहीं सीओ अनुज कुमार ने बताया कि अभियर्थियों की सुविधा के लिए यहाँ कुल 42 कॉउंटर बनाए गए हैं।

      इसके पहले आज इसलामपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सुबह से ही विभिन्न पंचायतों से चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों एवं उनके साथ आए समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस-प्रशासन को कड़ा रुख अपनाना पड़ा। तब जाकर भीड़ पर काबू पाया जा सका।

      हांलाकि सड़क किनारे फूल-माला बेचने वालों के पास खरीदारों की भीड़ लगी थी। नामाकंन करवाने के बाद सड़क पर पहुंचते ही प्रत्याशियो के साथ समर्थकों की भीड़ में कोरोना गाइडलाइन का पालन होता कहीं नहीं दिखा।

      सीओ अनुज कुमार ने बताया कि प्रत्याशियों को विभिन्न पदों पर नामाकंन करवाने के लिए 42 काउंटर बनाया गए हैं। ताकि नामाकंन करवाने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पडे। साथ ही सुरक्षा की कडी व्यवस्था की गई है।

       

      हरनौत विधायक के पैतृक गांव का हाल- ‘मुखिया जी वोट मांगे अयबु त झाड़ू से मारबो’
      चंडी में हत्यारों का राज कायम, यहाँ आए दिन मारे जा रहे हैं महादलित : भाकपा माले
      सूदखोर का कहर: महज 3 हजार की राशि के लिए महादलित की पीट पीट कर हत्या,अनाथ हुए आठ बच्चे
      अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर हुई गहन चर्चा
      उच्चकों ने एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 87 हजार, दुर्गा पूजा समिति की बैठक में बोले सांसद…

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!