दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंडः रामपुर को मिला हाल्ट स्टेशन का दर्जा

हिलसा (नालंदा दर्पण)। दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड पर स्थित रामपुर को आखिरकार हाल्ट स्टेशन का दर्जा प्राप्त हो गया है। रेलवे मंत्रालय ने इस बहुप्रतीक्षित प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। जिससे रामपुर और आसपास के गांवों के हजारों लोगों को रेल यात्रा में अभूतपूर्व सुविधा मिलेगी। यह निर्णय क्षेत्रीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करता है। जिसे उन्होंने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के समक्ष बार-बार उठाया था।
नगरनौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत और इसके आस-पास के गांवों के निवासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। लंबे समय से चली आ रही उनकी मांग थी कि रामपुर में एक रेलवे हाल्ट स्टेशन स्थापित किया जाए। ताकि स्थानीय लोगों को रेल यात्रा की सुविधा मिल सके।
इस मांग को विभिन्न मंचों पर मजबूती से उठाया गया। जिसमें ग्राम सभाओं से लेकर रेल मंत्रालय तक याचिकाएं और प्रतिनिधिमंडल शामिल थे। अंततः, रेलवे मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। जिससे रामपुर अब एक आधिकारिक हाल्ट स्टेशन बन गया है। इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है और टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
रामपुर हाल्ट स्टेशन के शुरू होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि यह क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगा। स्थानीय व्यापारियों को अब अपने सामान को बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी। वहीं छात्रों को शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंचने में कम समय लगेगा।
इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सुविधाओं के लिए बिहारशरीफ और पटना जैसे शहरों तक पहुंच आसान हो जाएगी। रेलवे मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की योजना है। इससे इस क्षेत्र में रेल यात्रा और भी सुगम और सुविधाजनक हो जाएगी।









