गाँव जेवारनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

पानी भरे गड्ढा से अधेड़ का शव बरामद, किया सड़क जाम, मिला 4 लाख मुआवजा, यूडी केस दर्ज

नगरनौसा (नालंदा दर्पण )। नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा रोड़ बगीचा के पास आज शनिवार की अहले सुबह पानी भरे गड्ढा से पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के दुधैला गांव निवासी चेतु पासवान के 35 बर्षीय पुत्र प्रमोद पासवान के रूप में किया गया।

अधेड़ का शव पानी भरे गड्ढा से मिलने के बाद नगरनौसा बस स्टैंड के पास चंडी दनियावां मुख्य मार्ग एनएच 431 को मुआवजा राशि के मांग को लेकर जाम कर दिया गया।Dead body of middle aged recovered from water filled pit road jam got compensation of 4 lakhs UD case registered

सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही सीओ अरुण कुमार एवं थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह दलबल के साथ जाम स्थल पहुंचे और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। अथक प्रयास के बाद ग्रामीण सड़क जाम खत्म करने को तैयार हुए।

मौके पर अंचलाधिकारी अरुण कुमार मृतक के आश्रित को चार लाख रुपये का चेक दिया। सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।

थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि मृतक परिजन द्वारा यूडी केस दर्ज कराया गया है। शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker