अन्य
    Sunday, September 8, 2024
    अन्य

      फेयर्स प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का आरोप, चंडी, थरथरी और नगरनौसा के गोदाम से मिलता है कम और घटिया सामग्री

      चंडी (नालंदा दर्पण)। बिहार राज्य खाद्य निगम गोदाम चंडी द्वारा खाद्यान्न उठाव में किए जा रहे मनमानी को देखते हुए चंडी, नगरनौसा और थरथरी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने प्रखंड परिसर में एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता अम्बिका यादव ने की।

      Only the dealers of Chandi Tharthari and Nagarnausa get less and substandard food items 1बैठक में सहायक गोदाम प्रबंधक चंडी द्वारा खाद्यान्न को बिना बजन किए विक्रेता के पास पहुंचाने का मामला उठाया और कहा कि विक्रेता को समय सीमा के अंदर खाद्यान्न को आपूर्ति नहीं किया जाता है।

      साथ ही खाधान्न जो मिलता है, वह गुणवत्तापूर्ण नहीं रहता है। जिससे विक्रेता को लाभुक कोपभाजन सहना पड़ता है।

      फेयर्स प्राइस डीलर्स के एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अम्बिका यादव ने कहा कि अगर  सहायक गोदाम प्रबंधक एवं परिवहन संचालन अभिकर्ता द्वारा 31 दिसम्बर तक पांच सूत्री मांग पर अमल में नहीं लाते हैं तो बाध्य होकर तीनों प्रखंड के विक्रेता गोदाम पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

      मौके पर अंबिका यादव जिला अध्यक्ष, भुनेश्वर प्रसाद हसनी, भुनेश्वर सिंह सर्था इंद्रदेव कुमार ,हसनी और प्रखंड सचिव चंडी चंद्रशेखर प्रसाद एवं प्रखंड अध्यक्ष चंडी नरेश पासवान, दीपक कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!