29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    ट्रैक्टर की चपेट से बाइक सवार मां की मौत, पुत्र जख्मी

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना क्षेत्र के इसलामपुर पटना मुख्य मार्ग पर शेखअवदुला चौराहा के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां की मौत हो गयी, वहीं पुत्र घायल जखमी हो गया।

    जहानाबाद जिला के घोषी थाना क्षेत्र के चौपहा गांव निवासी विक्रम पासवान ने बताया कि वह पटेल कालेज में कर्मी के पद पर कार्यरत है और घर से 58 वर्षीया मां मरवा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर बिहार शरीफ जा रहे थे कि रास्ते में शेखअवदुला चौराहा  के पास ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जिससे दोनों घायल हो गये।

    इस हादसे के बाद मां को निजी चिकित्सा केंद्र मे इलाज़ के लिए भर्ती करवाया गया था। वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।

    1 COMMENT

    LEAVE A REPLY