नूरसराय (नालंदा दर्पण)। चंडी के जाने-माने चिकित्सक और भूतपूर्व सिविल सर्जन डॉ. केडी पी वर्मा को उनकी पहली स्मृति दिवस पर पैतृक गांव नूरसराय प्रखंड के खेमनविगहा में याद किया गया।
इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। एवं पुष्प अर्पित किया।
उन्होंने कहा कि डॉ केडी पी वर्मा का जीवन एक खुली किताब की तरह था। उन्होंने हमेशा एक चिकित्सक के रूप में गरीबों और लाचारों की सेवा की। मिलनसार इतने थें कि हर से एक आत्मीय रिश्ता बना लेते थे।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि उनके लिए यह गौरव की बात है कि स्व. वर्मा उनके ही क्षेत्र के थे। आज उनके पैतृक गांव आते हुए मुझे काफी प्रसन्नता हुई।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि डॉ केडीपी वर्मा का नाम चिकित्सा सेवा के लिए जाना जाएगा। भले ही वह आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर स्व. केडीपी वर्मा की पुत्री अनिता वर्मा ने मंत्री श्रवण कुमार से बिहटा-सरमेरा मार्ग से खेमनविगहा तक सड़क निर्माण की मांग की। मंत्री ने शीघ्र सड़क निर्माण की बात कही।
डॉ केडीपी वर्मा के प्रतिमा अनावरण के मौके पर उनके दामाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ पीके वर्मा, उनके परिवार के लोग समेत प्रो सुरेश प्रसाद, प्रो सुधीर कुमार, पूर्व ज़िप अध्यक्ष योगेंद्र यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. कमाल अहमद, मनोज कुमार,गनौरी प्रसाद, डॉ सुनील दत समेत अन्य लोग मौजूद थे।
-
हिलसा के रेड़ी गांव के पास लोकाईन नदी अज्ञात युवती के शव मिलने से सनसनी
-
राजगीर के सिथौरा में पैसे को लेकर बिजनेस पार्टनर ने खाना में जहर देकर मार डाला
-
हत्या कर नदी में फेंकी लाश, मुआवजा को लेकर हिलसा-चिकसौरा रोड जाम
-
मछली मारने को लेकर दिव्यांग की गोली मारकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
तीन कृषि कानून एवं श्रम कोड को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध मार्च