अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      हिलसा के रेड़ी गांव के पास लोकाईन नदी अज्ञात युवती के शव मिलने से सनसनी

      नालंदा दर्पण डेस्क। हिलसा थाना पुलिस ने हिलसा-सकसोहरा मार्ग किनारे रेड़ी गांव के पास लोकाईन नदी से एक अज्ञात युवती का शव वरामद किया है।

      Sensation due to the discovery of body of unknown girl in Lokain river near Redi village of Hilsaबताया जाता है कि आज अहले सुबह अपने खेत का मुआयना करते हुए कुछ किसान जब नदी किनारे तट पर पहुंचे तो वहां पानी की धार में फंसे एक युवती के शव देखा। जिससे ईलाके में सनसनी फैल गई।

      इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची हिलसा थाना पुलिस ने युवती के शव को कब्जा में पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

      आशंका है कि इस अज्ञात युवती की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहाँ लाकर फेंका गया है।

      पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं अभी तक नहीं हो पाई है।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!