नालंदा दर्पण डेस्क। हिलसा थाना पुलिस ने हिलसा-सकसोहरा मार्ग किनारे रेड़ी गांव के पास लोकाईन नदी से एक अज्ञात युवती का शव वरामद किया है।
बताया जाता है कि आज अहले सुबह अपने खेत का मुआयना करते हुए कुछ किसान जब नदी किनारे तट पर पहुंचे तो वहां पानी की धार में फंसे एक युवती के शव देखा। जिससे ईलाके में सनसनी फैल गई।
इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची हिलसा थाना पुलिस ने युवती के शव को कब्जा में पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
आशंका है कि इस अज्ञात युवती की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहाँ लाकर फेंका गया है।
पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं अभी तक नहीं हो पाई है।
-
राजगीर के सिथौरा में पैसे को लेकर बिजनेस पार्टनर ने खाना में जहर देकर मार डाला
-
हत्या कर नदी में फेंकी लाश, मुआवजा को लेकर हिलसा-चिकसौरा रोड जाम
-
तीन कृषि कानून एवं श्रम कोड को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध मार्च
-
जेजेबी की ‘थेथर सूची’ में बिहार थाना अव्वल, राजगीर-सरमेरा-इस्लामपुर सब एक समान
-
मछली मारने को लेकर दिव्यांग की गोली मारकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार