अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      राजगीर में 30 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2.0 का शुभारंभ

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर नगर परिषद के वार्ड संख्या-17 स्थित आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में कुल 30 गरीब लाभुकों के बीच पार्षद श्रवण कुमार की पहल पर गिरियका भारत गैस एजेंसी की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2.0 की शुरुआत की गई।

      Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 launched among 30 beneficiaries in Rajgir 3इस अवसर पर स्थानीय विधायक कौशल किशोर ने बताया कि पूरे देश में उज्जवला 2.0  का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के महुआ जिले से की है। उसी के तहत राजगीर में छोटी सी प्रयास वार्ड पार्षद श्रवण कुमार गिरियका भारत गैस गिरियक के माध्यम से किया जा रहा है, जो सराहनीय कार्य है।

      नगर कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर इकबाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह योजना एक क्रांतिकारी कदम है। इससे गरीब परिवार की महिलाओं को धुआं रहित भोजन बनाने से मुक्ति मिलेगी।

      इस मौके पर गिरियका भारत गैस एजेंसी के वितरक ने लाभुकों को सुरक्षित ढंग से गैस जलाने की विधि समझाई, वहीं इस मौके नगर परिषद अध्यक्ष मुन्नी देवी, वार्ड पार्षद श्रवण कुमार, नगर प्रबंधक राजमणि गुप्ता, वार्ड पार्षद डॉक्टर अनिल कुमार, विकास कुमार कुशवाहा, मीरा देवी, अभिषेक कुमार गोलू, उमराव प्रसाद निर्मल, परशुराम यादव कौशल कुमार यादव, श्रीमती अंजू देवी आदि मौजूद थे।

       

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!