अन्य
    Saturday, September 28, 2024
    अन्य

      भाकपा माले के ‘हक दो वादा निभाओ’ अभियान के तहत भड़के डॉ. संदीप सौरव  

      हरनौत (नालंदा दर्पण)। हक दो वादा निभाओ राज्यव्यापी अभियान के द्वितीय चरण के तहत माले कार्यकर्ताओं ने हरनौत में अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष सरकार द्वारा भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन, दो लाख रुपए, सभी को पक्का मकान एवं जरूरतमंदों को राशन कार्ड बनाने, 200 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर प्रदर्शन किया। 

      यह प्रदर्शन चंडी मोड़ हरनौत से निकाला गया, जो रांची रोड विश्वकर्मा मोड़, डाक बंगला रोड होते हुए अंचल व प्रखंड कार्यालय पर पहुंचा, जहां एक सभा में तब्दील हो गया।

      सभा को मुख्य वक्ता नालंदा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं आइसा के राष्ट्रीय महासचिव पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरव ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार गरीबों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। सरकार में आने से पहले आम लोगों से की गई वादे को भूल गई, पर गरीब अपनी मांग को नहीं भुला है।

      आम जनता के तरफ से माले विधायक ने सरकार को चेतावनी लहजों में कहा है कि जनता से किए वादे को पूरा करें नहीं तो आने वाले 2025 के विधान सभा चुनाव में गद्दी से उठाकर फेंक दिया जाएगा।

      उन्होंने कहा कि  हमें हरनौत, नालंदा के लोगों ने जो प्यार दुलार दिया है, उसे जितनी भी बोलूं, कम होगा। हम फिर से नालंदा में चुनाव लडेंगे। जनता के सवाल को लेकर हरनौत नालंदा के लोगों से कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

      सभा की अध्यक्षता करते हुए भाकपा माले हरनौत प्रभारी बिरेश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि बिहार में 94.5 लाख परिवार अति निर्धन परिवार हैं, जिनका मासिक 6 हजार रूपए से भी कम है, वैसे लोगों को दो लाख रुपए आर्थिक स्थिति  सुधार के लिए देंगे, चुनाव से पहले सरकार ने आनलाइन आवेदन आमंत्रित कर महागरीब परिवार के साथ भद्दा मजाक उड़ाया है और जुमले बाजी किया है, जिसे माले बर्दाश्त नहीं करेगा।

      जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, पर सामंती अपराधियों का बहार है। नवादा में महादलित परिवार के घर जलाने से लेकर गया में महादलित बच्चियों के साथ रेप का मामला हो, हर रोज दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या जैसी संगीन घटनाएं हो रही है।

      इस प्रदर्शन में इंकलाबी नौजवान सभा जिला सचिव शत्रुधन कुमार, गोपाल रविदास, मुकेश रविदास, राम खिलाबन रविदास, राजेंद्र दास, राजकुमार रविदास आदि ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। वहीं प्रदर्शन में शामिल कंचन देवी, शोभा देवी, श्रीमती देवी, नीतू देवी, लवली देवी, अनिता देवी, रौनक, जयप्रकाश मांझी, जितेन्द्र मांझी, परमानद मांझी, नरेश मांझी, सोनी देवी समेत सैंकड़ों लोग शामिल थे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव राजगीर गृद्धकूट पर्वत : बौद्ध धर्म के महान ध्यान केंद्रों में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल