हरनौत (नालंदा दर्पण)। हक दो वादा निभाओ राज्यव्यापी अभियान के द्वितीय चरण के तहत माले कार्यकर्ताओं ने हरनौत में अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष सरकार द्वारा भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन, दो लाख रुपए, सभी को पक्का मकान एवं जरूरतमंदों को राशन कार्ड बनाने, 200 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन चंडी मोड़ हरनौत से निकाला गया, जो रांची रोड विश्वकर्मा मोड़, डाक बंगला रोड होते हुए अंचल व प्रखंड कार्यालय पर पहुंचा, जहां एक सभा में तब्दील हो गया।
सभा को मुख्य वक्ता नालंदा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं आइसा के राष्ट्रीय महासचिव पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरव ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार गरीबों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। सरकार में आने से पहले आम लोगों से की गई वादे को भूल गई, पर गरीब अपनी मांग को नहीं भुला है।
आम जनता के तरफ से माले विधायक ने सरकार को चेतावनी लहजों में कहा है कि जनता से किए वादे को पूरा करें नहीं तो आने वाले 2025 के विधान सभा चुनाव में गद्दी से उठाकर फेंक दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमें हरनौत, नालंदा के लोगों ने जो प्यार दुलार दिया है, उसे जितनी भी बोलूं, कम होगा। हम फिर से नालंदा में चुनाव लडेंगे। जनता के सवाल को लेकर हरनौत नालंदा के लोगों से कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
सभा की अध्यक्षता करते हुए भाकपा माले हरनौत प्रभारी बिरेश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि बिहार में 94.5 लाख परिवार अति निर्धन परिवार हैं, जिनका मासिक 6 हजार रूपए से भी कम है, वैसे लोगों को दो लाख रुपए आर्थिक स्थिति सुधार के लिए देंगे, चुनाव से पहले सरकार ने आनलाइन आवेदन आमंत्रित कर महागरीब परिवार के साथ भद्दा मजाक उड़ाया है और जुमले बाजी किया है, जिसे माले बर्दाश्त नहीं करेगा।
जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, पर सामंती अपराधियों का बहार है। नवादा में महादलित परिवार के घर जलाने से लेकर गया में महादलित बच्चियों के साथ रेप का मामला हो, हर रोज दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या जैसी संगीन घटनाएं हो रही है।
इस प्रदर्शन में इंकलाबी नौजवान सभा जिला सचिव शत्रुधन कुमार, गोपाल रविदास, मुकेश रविदास, राम खिलाबन रविदास, राजेंद्र दास, राजकुमार रविदास आदि ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। वहीं प्रदर्शन में शामिल कंचन देवी, शोभा देवी, श्रीमती देवी, नीतू देवी, लवली देवी, अनिता देवी, रौनक, जयप्रकाश मांझी, जितेन्द्र मांझी, परमानद मांझी, नरेश मांझी, सोनी देवी समेत सैंकड़ों लोग शामिल थे।
- मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनाः बेटियों को सर्वाइकल कैंसर बचाएगी यह मुफ्त टीका
- मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनाः बेटियों को सर्वाइकल कैंसर बचाएगी यह मुफ्त टीका
- केके पाठक को शिक्षा विभाग के ACS पद से हटना नीतीश सरकार की बड़ी गलती
- Rajgir Glass Bridge : जानें राजगीर ग्लास ब्रिज की खासियत, जो पर्यटकों का मन मोह लेता है
- WhatsApp New Features: व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल जरुर करें