
चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरमेरा-बिहटा पथ पर खरजमा गांव के समीप आज गुरुवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया। एक युवक को कम्बल में लपेटा हुआ और बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
पीड़ित युवक ने होश में आने पर अपना नाम पंकज कुमार बताया और कहा कि वह नवादा जिले के नवडीहा गांव का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह कोलकाता से ट्रक चलाकर पटना की ओर आ रहा था। रजौली टोल प्लाजा के पास एक अन्य ट्रक ने उसका वाहन रुकवाया और तीन-चार अज्ञात लोगों ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं रहा और जब होश आया तो वह अस्पताल में था।
ट्रक मालिक अजीत कुमार राय ने बताया कि ट्रक (नंबर WB23C/4975) में मेरको कंपनी का सफोला तेल लोड था, जो कोलकाता से पटना जा रहा था। ट्रक में लगा जीपीएस डिवाइस बिहारशरीफ के आसपास खोलकर फेंक दिया गया। मालिक ने पुलिस से ट्रक और माल को बरामद करने की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह लूटपाट का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
यह घटना सड़क मार्गों पर बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की ओर इशारा करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी इस तरह की घटनाएँ हो चुकी हैं, जोकि गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह रात के समय यात्रा करते वक्त सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।









