ई-शिक्षा कोष घोटाला: प्रधानाध्यापक सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई की तैयारी
प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि उन्होंने न केवल ई-शिक्षा कोष और यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की जानकारी अपलोड नहीं की, बल्कि विद्यालय के अन्य शिक्षकों और कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया...

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाला बिगहा के प्रधानाध्यापक जवाहर चौधरी को गंभीर लापरवाही और अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि उन्होंने न केवल ई-शिक्षा कोष और यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की जानकारी अपलोड नहीं की, बल्कि विद्यालय के अन्य शिक्षकों और कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं छात्रों के नामांकन को भी जानबूझकर रोका गया, जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) एकंगरसराय ने मामले की जांच की और कार्रवाई की अनुशंसा की। इसके आधार पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) स्थापना आनंद शंकर ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन जवाहर चौधरी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।
17 मई को विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें कई अनियमितताएं उजागर हुईं। इसके बाद बीईओ की अनुशंसा पर कार्रवाई करते हुए डीपीओ ने प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
डीपीओ आनंद शंकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्यालयों में पारदर्शिता और अनुशासन जरूरी है। दोषी पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई होगी।









