अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      गरीबों की हकमारीः सरकारी अनाज की कालाबाजारी करते डीलर-चालक रंगे हाथ गिरफ्तार

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जनवितरण दुकानदारों द्वारा सरकारी अनाज को कालाबाजारी की जाने का मामला प्रकाश में आया है।

      सूत्रों का कहना है कि पदाधिकारियों की मिलीभगत से एक सोची समझी साजिश के तहत जनवितरण दुकानदारों द्वारा गरीबों को मिलने वाली सरकारी अनाज को हकमारी कर कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

      यह सब गोरखधंधा डीलर द्वारा फर्जीवाड़ा तरीके से किया जाता है। यदि पदाधिकारियों द्वारा निष्पक्ष रूप से इस सबंध में जांच पड़ताल की जाय तो डीलर द्धारा की जा रही फर्जीवाड़ा का मामला बड़े पैमाने पर उजागर हो सकता है।

      इधर खुदागंज पुलिस ने एक ट्रैक्टर पर लदा सरकारी अनाज को वरामद कर डीलर और चालक को गिरप्तार किया हैं।

      थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि मैदी गांव के डीलर हरेश प्रसाद एक ट्रैक्टर पर सरकारी अनाज 17 वोरा गेहँ लादकर कालावजारी मे बेचने जा रहा था कि गुप्त सूचना पर नंदेलाल बिगहा गांव के पास 17 बोरा सरकारी अनाज गेहूँ  समेत ट्रैक्टर को वरामद कर लिया गया है और डीलर हरेश प्रसाद एंव चालक जयराम यादव को गिरफ्तार किया गया है।

      उन्होंने बताया कि इस सबंध मे 7 एसी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

      Entitlement of the poor Dealer driver arrested for black marketing of government food grains

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!