इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना पुलिस ने एक CSP संचालक द्वारा दर्ज फर्जी लूट मामला का पर्दापाश कर दिया है और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से लूटी गई सामग्री बरामद भी कर ली है।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक रंजीत कुमार द्वारा 9 जनवरी 2024 को इस्लामपुर थाना में लूट की एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि आत्मा हरसेनी रोड पर रामाविगहा मोड़ के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर पिस्तौल के बल पर उनसे मोबाइल, लैपटॉप, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 86600 रुपये नकद समेत अन्य दस्तावेज लूट लिए।
इस घटना ने स्थानीय लोगों और पुलिस विभाग में हलचल मचा दी थी। हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामले की जांच के लिए तकनीकी टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसमें लूटी गई मोबाइल में एक नया सिम कार्ड सक्रिय पाया गया। हैरानी की बात यह थी कि यह सिम स्वयं वादी रंजीत कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड था।
पूछताछ के दौरान, रंजीत कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि सीएसपी में अधिक पैसा जमा होने के कारण उसके मन में लालच आ गया। इस धनराशि को हड़पने के इरादे से उसने खुद पर लूट का झूठा मामला दर्ज करवाया। रंजीत कुमार की निशानदेही पर उसके घर से लूटी गई सामग्री बरामद कर ली गई।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से सैमसंग और वीवो कंपनी के दो एंड्रॉइड मोबाइल, डेल कंपनी का एक लैपटॉप, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का चेकबुक, दो पासबुक एवं आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया है।
इस मामले में रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के सफल उद्भेदन में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया। पुलिस टीम में प्रमुख रूप से पुनि संजय पासवान, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, पुअनि हरिनंदन कुमार, पुअनि तौकीर खान, पुअनि सुमन सौरभ, परि पुअनि पूजा कुमारी समेत पुलिस बल थे।
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा
- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होंगे फर्जी शिक्षकों की निगरानी जांच दस्तावेज