Home नगरनौसा नगरनौसा में मारपीट और गोलीबारी, पुलिस को मिली देशी रायफल

नगरनौसा में मारपीट और गोलीबारी, पुलिस को मिली देशी रायफल

0
Fight and firing in Nagarnausa, police found a country made rifle
Fight and firing in Nagarnausa, police found a country made rifle

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंकाली बिगहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद गोलीबारी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार की शाम एक देशी रायफल बरामद की।

दरअसल बुधवार शाम करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कंकाली बिगहा में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद गोलीबारी हो रही है। सूचना मिलते ही नगरनौसा थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान रविंद्र पासवान के घर की तलाशी ली। जहां एक देशी रायफल प्लास्टिक में लिपटा हुआ बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आग्नेयास्त्र के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की।

इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए नगरनौसा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

  • पहले पक्ष की ओर से रूपा कुमारी ने पप्पू पासवान, गुड्डू पासवान, रिशु कुमार, राजेंद्र पासवान, मुकेश पासवान, वेवी देवी, सोनी देवी समेत नौ लोगों पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है।
  • दूसरे पक्ष की ओर से गुड्डू कुमार ने सन्नी कुमार, मनोज कुमार, रविंद्र कुमार, आजाद कुमार, पुष्पनंजय कुमार, सविता देवी, रूपा कुमारी और भूषण पासवान पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बरामद रायफल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। घटना के दोनों पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से कंकाली बिगहा गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version