Home चिकसौरा चिकसौरा थाना में पुलिस SI की मौत, विभाग में शोक की लहर

चिकसौरा थाना में पुलिस SI की मौत, विभाग में शोक की लहर

0
Police SI dies in Chiksaura police station, wave of mourning in the department
Police SI dies in Chiksaura police station, wave of mourning in the department

हिलसा (नालंदा दर्पण)। चिकसौरा थाना में पदस्थापित 52 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर नित्यानंद मंडल का आकस्मिक निधन हो गया, जिससे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। भागलपुर जिले के खुटहा गांव निवासी नित्यानंद मंडल पिछले दो वर्षों से चिकसौरा थाना में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

चिकसौरा थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि नित्यानंद मंडल रात में ड्यूटी समाप्त कर अपने बैरक में सोने चले गए। सुबह जब सहकर्मियों ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नित्यानंद मंडल पिछले कुछ समय से मधुमेह (शुगर) और लकवे जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। कुछ समय पहले उन्हें लकवे का अटैक भी आया था। आशंका है कि शुगर लेवल अनियंत्रित होने के कारण उनकी मृत्यु हुई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई। पुलिस लाइन में नित्यानंद मंडल को अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह जिले भागलपुर भेज दिया गया।

यह घटना पुलिस महकमे के लिए एक बड़ा धक्का है। सहकर्मियों ने उनकी कार्यशैली और समर्पण की सराहना करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version