अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      हिलसा अनुमंडल कार्यालय में लगी आग, लाखों के सामान राख

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। अभी-अभी एक बड़ी खबर हिलसा अनुमंडल कार्यालय भवन से आ रही है, जहां गोपनीय शाखा में भीषण आग लग गई है। आग लगने का प्रारंभिक कारण बिदली का शॉट शर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल वहां पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने कोशिश में जुटी है। इस अगलगी से पूरे अनुमंडल परिसर में अफरातफरी मच गया है। 

      बता दें कि हिलसा अनुमंडल कार्यालय का पुर्ननिर्माण कार्य कराया गया था। वर्ष 2022 के मई महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था। लाखों रुपये खर्च कर बिल्डिंग में सुरक्षा को लेकर तमाम उपकरण लगाए गए थे। फायर सेफ्टी सिस्टम भी लगाया गया है।

      बावजूद आज सोमवार की सुबह जब अगलगी की घटना हुई तो फायर सेफ्टी सिस्टम बेकार साबित हुआ। चर्चा है कि वायरिंग के लिए उपयोग किए गए तार भी उच्च क्वालिटी के नहीं थे, जिसके कारण यह घटना हुई है।

      अनुमंडल कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में अगलगी की घटना से कॉन्फ्रेंसिंग रूम में रखे कंप्यूटर सेट, कागजात, बैटरी सेट और इंटरनेट का सर्वर जलकर खाक हो गया। जिसके कारण पूरे अनुमंडल कार्यालय में इंटरनेट की सेवा बाधित हो गई है।

      गनीमत रही कि अनुमंडल कार्यालय में जिस वक्त आग लगी, उस वक्त कार्यालय बंद था। कार्यालय में उस वक्त कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। नहीं तो जान माल की भी क्षति हो सकती थी।

      1.65 करोड़ खर्च से बजबजाती नाली बना राजगीर सरस्वती नदी कुंड

      ग्रीष्मावकाश में आवासीय प्रशिक्षण पर भेजे गए 600 शिक्षक 

      TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप

      ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था

      दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!