अन्य
    Monday, January 6, 2025
    अन्य

      गौशाला में लगी आग, एक दुधारु गाय राख, अन्य 2 मवेशी गंभीर

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बीती रात स्थानीय इसलामपुर थाना के सोनमा गांव में सीताशरण प्रसाद के गौशला मे आग लगने से हजारों की संपति नुकसान हो गया।

      इस अगलगी में तीन मवेशी बुरी तरह से झुलस गए। जिसमें एक  मवेशी की मौत हो गयी , वहीं जबकि घायल दो मवेशी की हालत गंभीर है।

      पीडित पशुपालक ने बताया कि दुधारु गाय मवेशी की मौत हो गया है। और दोनों घायल मवेशियो की हालत ठीक नहीं है। गौशाला में आग का धुआं दिखाया गया था। लगता है कि उसी आग की चिंगारी से आग लगने से घटना घटी है। लगी आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया है।

      भाकपा माले सचिव उमेश पासवान ने प्रशासन से पीडित को उचित मुआवजा देने के साथ पीडित मवेशियों को इलाज करवाने की मांग की है।

      किडनी की बीमारी से ग्रस्त नवनिर्वाचित मुखिया की मौत

      इंकलाबी नौजवान सभा का 8वाँ राज्य सम्मेलन संपन्न, 87 सदस्यीय राज्य परिषद का गठन

      खाना बनाने के दौरान आग लगने से महिला की मौत, बचाने में पति-सास भी झुलसे

      नगरनौसा में चोरों का तांडव जारी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की संपत्ति उड़ाए

      राज्यपाल ने संत जोसफ स्कूल खुदागंज के निदेशक को किया सम्मानित

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!