माई बहिन मान योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी का धंधा

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में माई बहिन मान योजना के नाम पर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देने का झांसा देकर उनसे फॉर्म भरवाए जा रहे हैं और प्रत्येक फॉर्म के बदले 50 रुपये की वसूली की जा रही है। ताजा मामला शहर के श्रृंगारहाट मुहल्ले से सामने आया है, जहां एक महिला ने इस तरह की ठगी को अंजाम दिया है।
उस महिला ने श्रृंगारहाट मुहल्ले में माई बहिन मान योजना के नाम पर करीब 50 महिलाओं से 50-50 रुपये लेकर फॉर्म भरवाए। कुछ लोगों को इसकी भनक लगी और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। जब लोग मौके पर पहुंचे तो फॉर्म भरवाने वाली महिला फरार हो गई।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि फॉर्म पर लिखा था कि योजना के तहत उन्हें प्रतिमाह 2500 रुपये मिलेंगे। फॉर्म भरवाने वाली महिला ने दावा किया था कि जो लोग अभी फॉर्म भरवाएंगे, केवल वही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार इस तरह के फॉर्म कांग्रेस पार्टी की ओर से भरवाए जा रहे हैं। नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड में भी इस तरह के फॉर्म भरवाने के नाम पर पैसे वसूलने की शिकायत मिली थी। वहां प्रखंड अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वसूली गई राशि को वापस करवाया। हालांकि श्रृंगारहाट में ठगी करने वाली महिला के फरार होने से मामला और जटिल हो गया है।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है और वे अब इस तरह की योजनाओं पर भरोसा करने से डर रही हैं। कुछ लोगों ने प्रशासन से इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अभी तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की ठगी को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है।
बहरहाल माई बहिन मान योजना के नाम पर ठगी की खबरें सामने आने के बाद लोगों में इस योजना को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह योजना सरकारी है या किसी संगठन द्वारा प्रचारित की जा रही है। लोगों ने प्रशासन से इस योजना की वास्तविकता को स्पष्ट करने की मांग की है। ताकि भविष्य में ऐसी ठगी की घटनाओं को रोका जा सके।









