अन्य
    Friday, October 18, 2024
    अन्य

      फुजी फिल्म वेडिंग फोटोग्राफी कार्यशालाः व्यवसाय के साथ एक कला है फोटोग्राफी – दीपक विश्वकर्मा

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के तत्वावधान में बिहार शरीफ के नाला रोड में फुजी फिल्म द्वारा वेडिंग फोटोग्राफी का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार विश्वकर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों को संगठन के सदस्यों ने अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

      Fuji Film Wedding Photography Workshop Photography is an Art with a Business Deepak Vishwakarma 1इस मौके पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए दीपक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि फोटोग्राफी एक व्यवसाय ही नहीं, बल्कि एक कला है। जिसके माध्यम से लोग न अपनी केवल कैरियर बना सकते हैं, बल्कि अपनी ख्याति भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और समय की पाबंदी रखने की सलाह दी।

      इस अवसर पर फूजी फिल्म के एंबेसडर मेंटर वापी घोषाल द्वारा फोटोग्राफी के ट्रिक के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ फुजी फिल्म के कैमरे की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत बताया गया।

      इस मौके पर के आईएसओ विकास कुमार, सोहेल अख्तर, दिलीप कुमार, निकिता के आलावे बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभ्युदय सिन्हा, सचिव मनोज कुमार बेदी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार चौधरी, अजीत कुमार सिंह, श्रीकांत प्रसाद, गुड्डू कुमार, अभिमन्यु कुमार, विक्रम कुमार, हृदय कुमार ,चुन्नू जी, रणधीर कुमार, प्रेमचंद कुमार, आशीष रंजन उर्फ मधु ,चंदन कुमार, रणवीर आर्यन, ऋषभ कुमार, संजीत कुमार, प्रेमचंद कुमार के अलावा संघ के कई सदस्य मौजूद थे।Fuji Film Wedding Photography Workshop Photography is an Art with a Business Deepak Vishwakarma 3

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!