अपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफ

8 सालों से फरार कई संगीन मामलों में आरोपी टॉप 10 क्रिमिनल नीति यादव धराया

नीति यादव पिछले 8 सालों से फरार चल रहा था।  उसके ऊपर डकैती, लूट, छिनतई समेत कई मामले नालंदा के अलग-अलग थानों में दर्ज है…

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा की रहुई थाना की पुलिस ने टॉप 10 अपराधियों में शुमार नीति यादव को गुप्त सूचना के आधार पर सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है। नीति यादव नूरसराय थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर का रहने वाला है।

रहुई थाना प्रभारी नंदन कुमार के अनुसार रहुई थाना के टॉप 10 अपराधियों में शुमार नीति यादव 8 वर्षों से कई कांडों में फरार चल रहा था। पुलिस को शुक्रवार की रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नीति यादव आशा नगर मोहल्ले में आया हुआ है।

गुप्त सूचना की सत्यता की जांच की गई। इसके उपरांत पुलिस ने स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी कर नीति यादव को आशा नगर मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया गया।

नीति यादव पर कई संगीन आरोप है। वह पिछले 8 सालों से फरार चल रहा था। नीति यादव के ऊपर डकैती, लूट, छिनतई समेत कई मामले नालंदा के अलग-अलग थानों में दर्ज है। आवश्यक पूछताछ के उपरांत नीति यादव को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। एवं पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

छापेमारी अभियान में रहूई थाना अध्यक्ष नंदन कुमार समेत एस आई अमित कुमार के अलावे थाना की सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker